Search

आदित्यपुर : एक्सआईटीई कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सोमवार को एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में नई शिक्षा नीति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रंजीत कर्ण उपस्थित थे. उप प्राचार्य फादर मुक्ति ने पुष्प पौधा देखकर उनको सम्मानित किया. तत्पश्चात पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा डॉ. रंजीत ने भलीभांति से आज के न्यू एजुकेशन पॉलिसी को सभी प्राध्यापकों को स्पष्ट तरीके से बताया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-arrested-two-for-snatching-bag-from-woman/">जमशेदपुर

: महिला से बैग छिनतई में पुलिस ने दो को दबोचा

29 जुलाई 2020 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागु किया गया था

नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम पर उनका मार्गदर्शन बहुत ही शानदार रहा. सभी प्राध्यापकों ने बहुत सारे प्रश्न किए जिसका उन्होंने समुचित समाधान बताया. 2 घंटे तक चले इस कार्यशाला में प्राचार्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर मुक्ति का अहम योगदान रहा. डॉ. रंजीत ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2020 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शुरू करके स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली में परिवर्तनकारी सुधार का मार्ग प्रशस्त किया है. एनईपी को पूरे देश में लागू किया जाना है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-consumerex-fair-of-marwari-mahila-manch-will-be-held-in-tulsi-bhawan-from-september-4/">जमशेदपुर

: तुलसी भवन में चार सितंबर से लगेगा मारवाड़ी महिला मंच का कंज्यूमेक्स मेला

एक्सआईटीई ने जेवियर की शैक्षणिक प्रणाली के मानक को बरकरार रखा

अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि एक्सआईटीई ने जेवियर की शैक्षणिक प्रणाली के मानक को बरकरार रखा है, उन्हें कॉलेज के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की. डॉ. कर्ण ने सभी महत्वपूर्ण एनईपी विवरणों को शामिल किया, जिसमें इसकी आवश्यकताएं और संस्थान में इसे कैसे लागू किया गया था. डॉ. पार्थ प्रिया दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डॉ. राधा महली, डॉ. प्रमोद के. सिंह, प्रो. शैलेश, डॉ. संचिता, प्रो. शालू, प्रो. निशित, प्रो. अमित चतुर्वेदी, डॉ. पोम्पी, प्रो. सुष्मिता, नवल नारायण चौधरी, हेलेन बिरुआ उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp