Search

आदित्यपुर: नशा और मदिरापान से परहेज के संकल्प के साथ विश्व शांति गायत्री महायज्ञ संपन्‍न

Adityapur: अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला सरायकेला-खरसावां द्वारा विश्व शांति हेतु आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ रविवार को संपन्‍न हुआ. शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान सापड़ा आदित्यपुर में आज तीसरे दिन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ 65 श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा ली. 61 बच्चों को विद्या आरंभ संस्कार दिए गए. शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे प्रतिनिधि सच्चिदानंद द्वारा 35 कन्याओं को संकल्प कराया गया कि वह अपने परिवार एवं विवाह में किसी को भी मांस-मछली व मदिरापान का सेवन नहीं करने देंगे और उनका विरोध करेंगे. इसे भी पढ़ें:  सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-hari-sankirtana-concludes-with-grand-dhulaut-and-village-tour-in-jagannathpur/">सरायकेला:

जगन्नाथपुर में भव्य धुलौट व ग्राम परिभ्रमण के साथ हरि संकीर्त्तन का समापन

श्रद्धालुओं ने एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया

महायज्ञ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अंतिम दिन पूर्णाहुति में भाग लिया. सभी श्रद्धालुओं ने अपने आसपास एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया. यज्ञ स्थल के नजदीक स्थित गुरुकुल में यज्ञ समिति द्वारा गुरुकुल के बच्चों के लिये अनुदान एवं बच्चों के लिये ड्रेस और भोजन की व्यवस्था बनाए जाने का भी संकल्प लिया गया. महायज्ञ को सफल बनाने में जसवीर कौर, पूर्णिमा सिंह, प्रतिभा सिंह, पिंकी देवी, मंजू देवी, संजू देवी, बंदना देवी, राज नारायण, दिनेश सिंह, सरोज कुमार, धनंजय स्वामी आदि का सराहनीय सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-government-itself-insecure-what-will-it-protect-people-kapil-mishra/">जमशेदपुर:

झारखंड सरकार खुद असुरक्षित, लोगों की क्या सुरक्षा करेगी- कपिल मिश्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp