Adityapur (Sanjeev Mehta) : बकरीद का नमाज अदा करने के बाद रेलवे स्टेशन के किनारे सेल्फी लेने गये मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी 18 वर्षीय साजिद अंसारी को बस्ती के ही तीन युवकों गब्बर अली, अमन अली और जमशेद ने पीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में साजिद के पिता ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी गब्बर और अमन को हिरासत में ले लिया है. घायल साजिद के पिता सिराज अंसारी ने बताया कि वे बूचड़खाना चलाते हैं. उनके पुत्र को काफी दिनों से तीनों आरोपी युवक परेशान कर रहे थे. आज उसे बेरहमी से ईंट, पत्थर और डंडे से पीट कर घायल कर दिया है. बेटे की हालत गंभीर है. [caption id="attachment_353819" align="aligncenter" width="360"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Adityapur-Selfi-Marpit-1-360x180.jpg"
alt="" width="360" height="180" /> आदित्यपुर थाना में शिकायत करने पहुंचे घायल और उसके परिजन.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-addition-to-sadar-police-station-in-charge-in-west-singhbhum-many-sis-will-be-transferred/">चाईबासा
: पश्चिम सिंहभूम में सदर थाना प्रभारी के अलावा कई एसआई का होगा तबादला! [wpse_comments_template]
Leave a Comment