Search

Adityapur : युवा राजद जिलाध्यक्ष के भाई व दोस्त को मारी गोली

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के एस टाइप चौक के पास आधी रात को चाय दुकान में हुए झगड़ा के बाद कुछ युवकों ने युवा राजद जिलाध्यक्ष के भाई और उसके दोस्त पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझीटोला संजय नगर के पास देर रात बदमाशों ने विवाद के चलते दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इसमें सरायकेला-खरसावां युवा राजद जिलाध्यक्ष उदित यादव के भाई समेत एक अन्य युवक को गोली लगी है. दोनों का टीएमएच में इलाज चल रहा है. आदित्यपुर दिन्दली बस्ती निवासी युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव के भाई विवेक यादव अपने दोस्त जशनप्रीत उर्फ भुट्टर के साथ ट्रांसपोर्ट में चलने वाले अपने ट्रकों का काम पूरा कर देर रात घर लौटे थे. इस बीच एस टाइप मोड़ बीडीएस मॉल के समीप एक चाय दुकान में कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ. बाद में विवेक यादव व जशनप्रीत अपनी हुंडई वेरना कार से वहां से निकल गए. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-adj-i-held-a-meeting-regarding-national-lok-adalat/">Ghatshila

: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एडीजे (I) ने की बैठक

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स मोड़ के पास मारी गोली

जशनप्रीत को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स मोड़ के पास छोड़ने के दौरान अचानक काले रंग की वेन्यू कार में पहुंचे 4 से 5 युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इससे जसप्रीत उर्फ भुट्टर के पेट में गोली लगी, जबकि मौके पर मौजूद विवेक यादव के गले के पास से गोली छूकर निकल गई. घटना के बाद देर रात दोनों घायलों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. वहां जशनप्रीत का ऑपरेशन किया जा रहा है. विवेक यादव ऑब्जर्वेशन में हैं. बता दें कि आदित्यपुर एस टाइप चौक के पास बीडीएस मॉल के बगल में एक चाय दुकान देर रात तक खुलती है. वहां अक्सर विवाद होता आया है. इससे पूर्व भी वहां कई बार मारपीट की घटनाएं घटी हैं. देर रात चाय दुकान खुले रहने के चलते असामाजिक तत्व का जमावड़ा भी लगा रहता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp