Search

आदित्यपुर : कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी, सुनी ये रहती अदालत तुम्हारी…

Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर के उत्तरवाहिनी खरकई नदी तट के किनारे जय प्रकाश उद्यान में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह संगीतमय भागवत कथा के तीसरे दिन धर्मानुरागियों ने अदिति पुत्र हिरण्यकशिपु और हिरणायक्ष के जन्म की कथा को सुनकर लाभ उठाया. त्रिदंडी स्वामी ने अदिति के गर्भ में पल रहे दोनों भाइयों हिरण्यकश्यपु और हिरण्याक्ष के साथ भक्त प्रह्लाद के जन्म और उनके द्वारा देवताओं के विरोधी हिरण्यकशिपु का भगवान नरसिंह अवतार के द्वारा वध किये जाने तक की कथा रोचक तरीके से सुनाया. इस दौरान स्वामीजी ने हिरण्याक्ष के द्वारा पृथ्वी को समुद्र में अलोपित किये जाने और भगवान के वराह अवतार के प्रकट होने और पृथ्वी को बचाने की कथा भी सुनाई. उन्होंने कथा में हिरण्याक्ष के वध की बातें भी भक्तों को सुनाई. इसे भी पढ़ें : संवेदक">https://lagatar.in/condolence-meeting-at-sensor-association-office-tribute-paid-to-jmm-leader-ramprakash-bhai-patel/">संवेदक

संघ कार्यालय में शोकसभा, झामुमो नेता रामप्रकाश भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

विधायक सरयू राय ने किया पुस्तक का विमोचन

भागवत कथा के दौरान ही कथा श्रवण करने आये जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने त्रिदंडी स्वामी गोपालचार्य द्वारा रचित श्रीसूक्तम के पुस्तक का विमोचन भी किया. यह पुस्तक ऋग्वैद के गूढ़ रहस्यों को सरल हिंदी में त्रिदंडी स्वामी गोपालचार्य ने लिखा है. मौके पर धर्मसभा के प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, यज्ञ के जजमान सुधीर सिंह, रविन्द्र नाथ चौबे, राकेश रमन चौधरी, भगवान झा आदि धर्माम्बलबियों के अलावा सैंकड़ों भक्त मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp