Search

आदित्यपुर : आरआइटी मीरूडीह में युवक पर चाकू से हमला, एमजीएम में भर्ती

Jamshedpur : आरआइटी थाना क्षेत्र के मीरूडीह में दो बदमाशों ने शुक्रवार की शाम आदित्यपुर कृष्णापुर के रहने वाले राजा राम मोदी पर चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के समय राजा का दोस्त रावण भी था, लेकिन उसे पिटता देख वह भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी उसके बाद  उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-riyaz-of-ulidih-hayatnagar-got-trapped-in-his-own-woven-web/">जमशेदपुर

: अपने ही बुने जाल में फंस गया उलीडीह हयातनगर का रियाज

गोलगप्पा खाने जा रहा था राजा

घटना के समय राजा अपने दोस्त रावण के साथ गोलगप्पा खाने के लिए जा रहा था. तभी दो बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसपर चाकू से ताबड़ा तोड़ हमला कर दिया. घटना के संबंध में एएसआइ नरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच की जा रही है. दोनों बदमाशों का भी पता लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-incident-of-scooty-robbery-in-azadnagar-was-given-by-robbery-bike-6-arrested/">जमशेदपुर

: लूट की बाइक से दिया था आजादनगर में स्कूटी लूट की घटना को अंजाम, 6 गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp