Search

आदित्यपुर : पंखा बना रहे युवक की करंट लगने से मौत

Adityapur :  आदित्यपुर थाना के समीप स्थित रेलवे फाटक काली मंदिर के पास गुमटी बस्ती निवासी गंगाधर प्रमाणिक (26 वर्षीय) को खुद बिजली मिस्त्री बनना महंगा पड़ गया. विदित हो कि बीती रात पंखा ठीक करते वक्त गंगाधर की करंट लगने से मौत हो गयी. मालूम हो कि बिजली का झटका इतना जोरदार था कि वह दूर जाकर गिरा, जिससे उसके सिर में भी चोट लग गयी. आनन-फानन में परिजन उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों द्वारा परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि वह शादीशुदा था और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. अचानक घर में हुये हादसे से परिवार में मातम छा गया है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/relief-from-heat-in-jharkhand-temperature-reduced-by-three-to-four-degrees/">झारखंड

में गर्मी से राहत, तीन से चार डिग्री तक तापमान हुआ कम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp