Adityapur (Sanjeev Mehta) : यूथ प्रोग्रेसिव संस्था ने कांग्रेस पार्टी के आदित्यपुर नगर का अध्यक्ष चुने जाने पर शनिवार शाम राहुल यादव का स्वागत किया गया. आदित्यपुर युथ प्रोग्रेसिव के अध्यक्ष बैजू यादव ने कहा युवा के राजनीति में आने से समाज को एक आयाम मिलेगा. सामाजिक जीवन में भी राहुल अपना योगदान देंगे. अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा युवा से संबंधित सभी मुद्दे को वे उठाएंगे. सामाजिक,राजनीतिक मुद्दे पर हर काम किया जाएगा. उन्होंने इंडिया संगठन को मजबूत करके देश की साम्प्रदायिक ताकतों से संविधान को बचाने की बात कही. कार्यक्रम में संतोष यादव, अश्वनी यादव, प्रियम झा, रोहित शर्मा, मनीष साह, अमित यादव, शिव शंकर यादव, अरविंद यादव आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/rail-gm-arrived-to-inspect-tatanagar-station-took-stock-of-passenger-facilities/">टाटानगर
स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेल जीएम, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : यूथ प्रोग्रेसिव ने किया कांग्रेस नगर अध्यक्ष राहुल यादव का स्वागत

Leave a Comment