Search

आदित्यपुर : युवा शक्तिदल ने थाना प्रभारी के साथ की बाढ़ पीड़ितों की मदद

Adityapur (Sanjeev Mehta) : युवा शक्तिदल के बैनर तले युवाओं ने थाना प्रभारी के साथ शेल्टर होम पहुंचे बाढ़ पीड़ितों को भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई. युवा शक्तिदल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह के साथ रविवार की रात शेल्टर होम का दौरा कर पीडितों की मदद की गई. आकस्मिक आई बाढ़ के प्रकोप से जूझ रहे असमर्थ लोगों के बीच खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/yuva-shaktidal.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़े : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-torrential-rain-made-the-fish-farmers-cry-big-fish-came-out-of-the-ponds/">राजनगर

: मूसलाधार बारिश ने मछली पालकों को रुलाया, तालाबों से निकली बड़ी मछलियां

कदमा और शास्त्रीनगर में भी किया गया खाने की सामग्री का वितरण

इसके अलावा शक्तिदल ने कदमा और शास्त्रीनगर रोड नंबर-4 में भी सभी सक्रिय सदस्यों द्वारा खाने की सामग्री और दवाइयों का वितरण किया गया है, ताकि जरूरतमंदों को थोड़ी राहत मिल सके. उन्होंने बताया कि शक्तिदल का मूलमंत्र है मानव सेवा माधव सेवा और इसी मूलमंत्र के तहत हमलोग लोगों की मदद कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-people-of-yuva-morcha-helped-the-flood-victims-in-the-middle-of-the-night/">आदित्यपुर

: युवा मोर्चा के लोगों ने आधी रात की बाढ़ पीड़ितों की मदद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp