Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 35 में बाढ़ आने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को युवा जनशक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान से दुरुस्त कराया है. खासकर मोतीनगर की सड़क चलने फिरने लायक नहीं बची थी. जिसे बुधवार को दुरुस्त कराया गया. मोर्चा के अध्यक्ष अभय झा ने कहा कि इस क्षेत्र में ना तो पार्षद ना ही मेयर और डिप्टी मेयर ध्यान दे रहे हैं. इसलिए आज अपने निजी खर्चे से मोरम डलवाकर कच्ची सड़क बनवा दिया गया है. इससे लोगों की खुशी देखते ही बन रही है. उन्होंने इस उदासीन रवैया के विरुद्ध अनशन करने की चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-adityapur-kandra-road-in-the-clutches-of-encroachers-administration-silent-passersby-upset/">आदित्यपुर
: अतिक्रमणकारियों के चंगुल में आदित्यपुर-कांड्रा मार्ग, प्रशासन मौन, राहगीर परेशान [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : मोतीनगर में युवा जनशक्ति मोर्चा ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत

Leave a Comment