Search

आदित्यपुर : लकवाग्रस्त वृद्ध महिला की मदद करेगा युवा जनशक्ति मोर्चा

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 27 में रहने वाले सुनील मिश्रा की बूढ़ी मां को लकवाग्रस्त हो गई हैं. सुनील अपनी मां के इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इस बात की जानकारी सुनील ने युवा जनशक्ति मोर्चा की कोल्हान अध्यक्ष मुकुल महतो और महामंत्री उषा त्रिवेदी को दी और मदद की गुहार लगाई. सुनील मिश्रा स्मॉल इंडस्ट्रीज की कंपनी में ठेका कर्मी हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-inter-college-football-competition-in-kolhan-university-from-9-total-11-college-players-will-be-involved/">चाईबासा

: केयू में इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता 9 से, कुल 11 कॉलेज के खिलाड़ी होंगे शामिल
लकवाग्रस्त मां को लेकर जब सुनील एमजीएम अस्पताल ले गए तो वहां एडमिट नहीं किया गया. मोर्चा अध्यक्ष अभय झा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों से भी मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली. अब युवा जन शक्ति मोर्चा जिले के डीसी से मिलकर बूढ़ी लकवाग्रस्त महिला की मदद की गुहार लगाएगा. साथ ही संगठन की ओर से इलाज कराने का निर्णय लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp