Search

आदिवासी मूलवासी मंच का 11 को मोरहाबादी मैदान में करम मिलन समारोह

Ranchi :   आदिवासी मूलवासी मंच के तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में 11 सितंबर को करम मिलन समारोह मनाया जायेगा. समारोह की अगुवाई केंद्रीय अध्यक्ष रंजित टोप्पो, महासचिव विक्की करमाली, उपाध्यक्ष अमित मुंडा और कार्यकारी अध्यक्ष सुरज टोप्पो करेंगे.

 

बांटे जाएंगे सखुआ के पौधे और अंग वस्त्र

इस करम मिलन समारोह में 12 खोडहा शामिल होंगे. साथ ही एदलहातु, सरईटाड़, हातमा, करम टोली, चिरौंदी, लालपुर समेत अन्य मोहल्लों से लोगों का भी आगमन होगा.  कार्यकारी अध्यक्ष सुरज टोप्पो ने बताया कि इस समारोह में 1001 सखुआ के पौधे बांटे जाएंगे. साथ ही सरना अंग वस्त्र का भी वितरण होगा. 


स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति से बांधेंगे समा

करम मिलन समारोह में नागपुरी गीतकार नितेश कच्छप, पंकज राय समेत अन्य स्थानीय कलाकारों अपनी प्रस्तुति से समा बांधेंगे. इस दौरान आधुनिक और ठेठ नागपुरी की मधुर आवाज से मोरहाबादी मैदान गूंज उठेगा. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp