तिवारी को मिली सशर्त बेल, 6 महीने तक नहीं आना होगा झारखण्ड, नहीं बदलेंगे मोबाइल- HC
सरना धर्म कोड देने की मांग
सभा में प्रदेश अध्यक्ष देवनाथ मुर्मू ने कहा कि 2021 की जनगणना में आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने और आदिवासी भाषा संथाली को हिंदी के साथ प्रथम राजभाषा बनाने की मांग की. देवनाथ ने कहा कि झारखंड में स्थानीय नीति बनाने, सीएनटी, एसपीटी कानून को सख्ती से लागू करने, विस्थापित पलायन को रोकने, शहीद सिदो मुर्मू के वंशज रामेश्वर मुर्मू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम आंदोलन करेंगे. सेंगेल अभियान के नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/bjp-celebrates-death-anniversary-of-lok-nayak-jai-prakash-on-mango-jp-setu/">भाजमोने मानगो जेपी सेतु पर लोकनायक जय प्रकाश की पुण्यतिथि मनाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment