Jamshedpur : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में लगे बीएलओ की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. बीएलओ न तो घर-घर जा रहे हैं और न ही अपने मतदान केन्द्र में बैठ रहे हैं. गुरुवार को इसकी पुष्टि एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) सह पोटका विधानसभा के ईआरओ नंदकिशोर लाल की औचक जांच में हुई. जांच में उन्होंने 17 मतदान केन्द्र के बीएलओ को अनुपस्थित पाया. सभी को शो-कॉज करते हुए उनसे अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया है. एडीएम नंदकिशोर लाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से इस माह मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा
में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी इसमें सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के घर-घर जाकर नए मतदाताओं का नाम प्रपत्र- 6 में जोड़ना और जो मतदाता यहां नहीं रहते हैं अथवा मृत हैं, उनका नाम सूची से काटना है. गुरुवार को उन्होंने रेलवे हाई स्कूल बागबेड़ा, करनडीह मिडिल स्कूल, श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज और हाई स्कूल, जमशेदपुर ब्लॉक कैंपल प्राथमिक विद्यालय, पंचायत मंडप का निरीक्षण किया. इन जगहों पर कोई बीएलओ नहीं पाए गए. उन्होंने कहा कि सभी को शो-कॉज किया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 4000 हजार प्रपत्र जमा हुए हैं. इसमें नाम जोड़ने के लिए दो हजार फॉर्म मिले हैं. [wpse_comments_template]
एडीएम ने की जांच, पोटका विस क्षेत्र के 17 बीएलओ मिले अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस

Leave a Comment