Search

देवघर के प्रेस क्लब के उदघाटन पर प्रशासन ने लगायी रोक

Deoghar: देवघर प्रेस क्लब के उदघाटन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने प्रेस क्लब और हाईजेनिक रिटेल फिश भवन के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया.

 दोनों भवनों का शिलान्यास पिछली सरकार ने किया था

मिली जानकारी के अनुसार दोनों भवनों का शिलान्यास पिछली सरकार के कार्यकाल में किया गया था. गुरुवार को सोशल मीडिया में एक खबर फैली की देवघर मे बने प्रेस क्लब का उदघाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के हाथों होगा. इसमें उदघाटन की समय सीमा भी अंकित की गयी थी. जानकारी मिलते ही देवघर उपायुक्त ने इसके उदघाटन पर रोक लगा दी. निर्देश मिलते ही प्रशासन की टीम पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने दोनों भवनों के गेट पर ताला लगा दिया और वहां मौजूद सभी लोगों को परिसर से बाहर कर दिया. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/information-about-surrender-of-naxalite-mochu-aka-hard-work-worth-25-lakhs/">25

लाख के इनामी नक्सली मोछु उर्फ मेहनत के सरेंडर करने की सूचना!

यह प्रशासनिक मामला है

इस मामले पर देवघर नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशासनिक मामला है. कोई नेता उदघाटन कैसे कर सकता है. इसलिए इस पर रोक लगा दी गई. उपायुक्त ने कहा कि दोनों भवनों के उदघाटन का कार्यक्रम सरकार या प्रशासन की ओर से तय नहीं किया गया था. इसलिए इस पर रोक लगाई गई है. बता दें कि प्रेस क्लब पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उस कंपनी ने हैंड ओवर भी नहीं किया है. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-physical-cases-will-be-done-in-courts-across-the-state-from-monday/">BREAKING

: सोमवार से राज्यभर की अदालतों में फिजिकल होगी मुकदमों की सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp