Ranchi : कोरोना महामारी के बीच किसानों को अपने उत्पाद बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान अपनी उपज मार्केट और लोगों तक पूरी तरह से पहुंचाने में असमर्थ हैं. इसी के तहत तरबूज की बिक्री में भी परेशानी आ रही है. किसानों की सुविधा के लिए रांची जिला प्रशासन ने सुविधा केंद्र और मोबाइल वैन से इसकी बिक्री सुनिश्चित करने की पहल शुरू की है. डीसी छवि रंजन ने सोमवार को हरमू डेली मार्केट दुकानदार संघ के साथ बैठक में संबंधित अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिए.
पंडरा बाजार समिति, डेली मार्केट और हरमू फल मंडी में बनाये जाएंगे सुविधा केंद्र
किसान तरबूज की उपज को आसानी से बेच सकें, इसके लिए उपायुक्त डीसी ने तीन सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश दिया. पंडरा बाजार समिति में एक और डेली मार्केट, हरमू फल मंडी में 2 सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे.
अगले दो दिनों में 20 मोबाइल वैन के जरिये होगी तरबूज बिक्री
बैठक में डीसी ने वेजफेड के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सिंह को मोबाइल वैन से रांची में तरबूज बिक्री की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि फिलहाल 2 मोबाइल वैन से तरबूज बिक्री की जा रही है. अगले 2 दिनों में 20 अतिरिक्त मोबाइल वैन तैयार कर लिये जाएंगे. इसके लिए डीसी ने रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
तरबूज बिक्री के लिए अन्य संभावनाओं की हो रही तलाशी
जिला कृषि पदाधिकारी ने तरबूज बिक्री के लिए सुविधा केंद्र और मोबाइल वैन के अलावा फार्ममेट के रिटेल चेन और एसपीएम एग्रो फ़ूड से बात करने की जानकारी दी. इसके साथ ही इस संबंध में कई एग्रीकल्चर एजेंसी से भी बात किये जाने की जानकारी दी गई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, पंडरा बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद, वेजफेड के एमडी सुरेंद्र सिंह और डेली मार्केट दुकानदार संघ के हाजी जावेद अख्तर, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद फिरोज सहित अन्य उपस्थित थे.