Jamshedpur : चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. एडीएम नंदकिशोर लाल ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के चलते मौसम में परिवर्तन संभव है. इसके चलते वर्षा के साथ तेज आंधी चलने की भी संभावना है. इसे देखते हुए जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें : केयू : एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली
ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बीडीओ और शहरी क्षेत्र में निकायों के विशेष पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही लोगों से भी आंधी और बारिश के समय घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले में पिछली बार आए यास तूफान के समय राहत एवं बचाव के लिए टीम बनाई गई थी. उसी टीम को फिर से एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है. अभी तक जिले में कहीं से भी कोई जान माल की हानि की सूचना नहीं है.
[wpse_comments_template]