Ranchi: शहर में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
कोरोना केसेज में वृद्धि हो रही है. इसे लेकर कई लोग सतर्क भी दिखाई दे रहे हैं. भारी संख्या में लोग प्रशसान द्वारा लगाये गये विभिन्न जांच केंद्रों में जांच करवाने पहुंच रहे हैं. केद्रों पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने बुधवार को 8 नये जांच केंद्रों को शुरु किया. इससे पूर्व से ही शहर में 15 केंद्रों पर जांच की सुविधा रखी गयी थी. और 8 नये केंदों पर इसकी शुरुआत की गयी. बुधवार को डीसी आवास से इन नये केंद्रों पर मेडिकल टीम रवाना की गयी. इसके साथ ही अवसर पर डीसी ने लोगों की सुविधा के लिए कोविड से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए कोविड डैशबोर्ड की लॉन्चिंग की.
शहर के 8 नये जगहों पर शुरु किया गया प्रशासन का स्टैटिक सेंटर
- सीटीआई ट्रेनिंग सेंटर (हॉस्टल), SIRD के निकट
- गौरीदत्ता स्कूल, ऑपोजिट रामविलास पेट्रोल पंप, रातू रोड
- हिंदी बालक मिडिल स्कूल, पहाड़ी टोला, शनि मंदिर के पास
- राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, सीसीएल कॉलोनी, कांके
- राजकीयकृत मध्य विद्यालय, करम टोली
- राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, अरगोड़ा मंदिर के पास
- सेठ सीताराम विजयवर्गीय उच्च विद्यालय, डोरंडा
- राजकीयकृत मध्य विद्यालय, जगन्नाथपुर
हर दिन जांच केद्रों पर मेडिकल टीम 200 से 250 सैंपल करेंगी कलेक्ट - एसडीओ
जानकारी देते हुए रांची एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि जांच कराने वालों लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन 10 नये जांच केंद्रों को शुरु कर रहा है. यहां सुबह 11 बजे से टीम शाम 5 बजे तक तैनात रहेगी. इन टीमों को एक दिन में लगभग 200 से लेकर 250 का लक्ष्य दिया गया है. भविष्य में भी अगर लोग और जांच केंद्रों के लिए मांग करेंगें तो प्रशासन उनके लिए भी सुविधा उपलब्ध कराएगी.
एक्टिव केसेज, रिकव्री रेट के साथ ही बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी के लिए लॉन्च किया गया कोविड डैशबोर्ड -
अवसर पर डीसी ने रांची जिला में कोविड से जुड़ी जानकारियों के लिए https://ranchi.nic.in
वेबसाइट पर कोविड डैशबोर्ड की ऑनलाइन लॉन्चिंग की. इसके बारे में जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इसके माध्यम से एक्टिव केसेज, मृत्यु, रिकवरी, वैक्सीनेशन के अलावा जिले के किस हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं,इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. जिसे समय-समय पर अपडेट किया जाता रहेगा. डैशबोर्ड में लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन के कोविड कंट्रोल रुम नंबर 0651-2200008 और कोविड के लिए एंबुलेंस नंबर 0651-2200009 भी जारी किया. लॉन्च करने के साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी प्रकार के भ्रम या उलझन में न रहें. किसी भी जानकारी के लिए वे वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं.
जांच केद्रों पर टीम के मौजूद रहने के लिए प्रशासन कर रहा प्रयास
डीसी ने टेस्टिंग सेंटर्स पर मेडिकल टीम की अनुपस्थिती या व्यवस्था सही न होने पर कहा कि प्रशासन पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रयास कर रहा है कि जांच करने वाले टीम की संख्या बढ़ाई जा सके. पर टीम में कुछ लोग कुछ कारणों से छोड़ कर चले जाते हैं. कोशिश की जा रही है कि सभी सेंटर्स पर मेडिकल टीम नियुक्त रहे और जांच के कम्र में कोई परेशानी न हो.
कलेक्ट सैंपल्स की रिपोर्ट 24 से 36 घंटों के मिल रहा - डीसी
इसके साथ ही जिसे में कोरोना जांच रिपोर्ट देरी से मिलने के मामले पर डीसी ने कहा कि प्रशासन प्राप्त हर सैंपल को कलेक्ट कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देना का प्रयास करता है. उन्होंने बताया कि सभी जिलों से अचानक से जांच की संख्या काफी बढ़ गयी है. एनएचएम कार्यालय से इसकी जानकारी और स्पष्ट रुप से मिल सकती है. आगे उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार, सभी सैंपल्स का रिपोर्ट 24 से 36 घंटों में दे दिया जा रहा है.