Surjit Singh
Ranchi : रिम्स (RIMS) की जमीन पर अतिक्रमण कर हो रहे तीसरे मंदिर के निर्माण को रोकने में प्रशासन ने मदद नही की थी. JHALSA के सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना द्वारा RIMS की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में दाखिल रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है.
उल्लेखनीय है कि RIMS के लिए अधिगृहित जमीन पर अतिक्रमण के मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने JHALSA के सदस्य सचिव को अतिक्रमण की जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के आलोक में JHALSA सदस्य सचिव ने अतिक्रमण की विस्तृत जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में दी थी.
सदस्य सचिव ने रिम्स, जिला प्रशासन और बड़गाई अंचल के अधिकारियों से बातचीत के बाद खुद स्थल पर जा कर अतिक्रमण का विस्तृत ब्योरा तैयार कर कोर्ट में पेश किया. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान अतिक्रमण के मामल में JHALSA की रिपोर्ट को स्वीकार किया और RIMS की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया.
RIMS की जमीन पर अतिक्रमण का ब्योरा
| RIMS के पुराने इमरजेंसी गेट के पास अतिक्रमण | JHALSA के सदस्य सचिव ने कोर्ट में पेश रिपोर्ट में लिखा है कि रिम्स परिसम में एक मंदिर बना हुआ है. इसके उपरी तले का निर्माण किया जा रहा था. रिम्स परिसर में मंदिर के पास 10-20 दुकाने चल रही हैं. इसके अलावा OPD के बगल में सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ विक्रेताओं ने अपना ठेला, खोमचा लगा रखा है. साथ ही अस्थायी निर्माण किया है. इससे एंबुलेंस के आलावा लोगों के आने जाने में भी परेशानी होती है. |
| DIG ग्राउंड में अतिक्रमण | स्थानीय लोगों द्वारा DIG ग्राउंड के नाम से चिह्नित स्थान के निरीक्षण के दौरान RIMS की जमीन पर एक पार्क बना हुआ है. इसे बुद्धा पार्क के नाम से जाना जाता है. RIMS के लिए अधगृहित जमीन पर 3-4 बहुमंजिली इमारते बनी हुई हैं. इसके अलावा 150फुट चौडा और 350 फुट लंबा एक मैदान है. मैदान के चारो तरफ बाड़ लगा हुआ है. मैदान में कृषि से जुड़ा कुछ काम हो रहा है. जांच के दौरान लोगों ने बताया कि यह किसी DIG साहब द्वारा कब्जा किया हुआ है. यहां एक PCC रोड बनना हुआ है. मैदान के बीच में बिरसा मुंडा की मूर्ति लगी हुई है. DIG ग्राउंड के पास एक बहुमंजिली इमारत बनी हुई है. इसके फ्लैट बिक चुके हैं. मैदान के आस पास 150 से ज्यादा कच्चा, पक्का मकान बना हुआ है. जांच के दौरान RIMS के लिए अधिगृहित जमीन में से कुछ प्लॉट बेचे जा चुके हैं. इसका म्यूटेशन भी हो चुका है. लेकिन अंचल कार्यलाय इन लोगों की पहचान नहीं कर सका. |
| RIMS के उत्तरी हिस्से की तरह अतिक्रमण (बरियातु रोड के पास) | बरियातु रोड के नजदीक के हिस्से के निरीक्षण के दौरान दो मंदिर अस्तित्व में पाये गये. रिम्स की जमीन पर एक और मंदिर निर्माणाधीन है. मंदिर के पिछले हिस्से में एक एक अस्थायी निर्माण है. यहां 5000 वर्ग मीटर में अतिक्रमण पाया गया. रिम्स की ओर से यह जानकारी दी गयी कि तीसरे मंदिर के निर्माण को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन प्रशासन ने मदद नहीं की. रिम्स के उत्तरी हिस्से में रिम्स की जमीन पर करीब 25 अस्थायी निर्माण पाये गये. डॉक्टरों के क्वाटरों में स्थानीय लोगों का अवैध कब्जा पाया गया. |
| RIMS के उत्तरी हिस्से में गर्ल्स होस्टल के पास अतिक्रमण | RIMS के उत्तरी हिस्से में गर्ल्स हॉस्टल के पास की दीवार टूटी पायी गयी. सरकार द्वारा एक PCC रोड का निर्माण कराया गया है. निरीक्षण के दौरान 20-30 अस्थायी अवैध निर्माण पाया गया. रिम्स की ओर से यह जानकारी दी गयी कि दीवार टूटने से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. इससे गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा को भी खतरा है. |
02-
03-
04-


Leave a Comment