Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर जिले के मनिका प्रखंड के बंदुआ, पल्हेया, जुंगुर, महुआडांड़ प्रखंड के चटकपुर, हामी, रेंगाई, ओरसा, बरियातू प्रखंड के फुलस, बालुभांग में लगाया गया. इसके अलावा बालूमाथ के बसिया, मारंगलोईया, बरवाडीह प्रखंड के केड़, छीपादोहर और गारू प्रखंड के कारवाई में लगाया गया.
वहीं लातेहार प्रखंड के पांडेयपुरा, चंदवा प्रखंड के चेटर, हेरहंज प्रखंड के सलैया, सरयू प्रखंड के गणेशपुर पंचायत में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविरों में ग्रामीणों को केद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया गया. ग्रामीणों के बीच जॉब कार्ड आदि का वितरण किया गया. कई शिविरों में बीडीओ और सीओ ने ऑन द स्पॉट दर्जनों मामलों का निष्पादन किया. शिविर में विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती