BDO ने कहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
Koderma: कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. जिला और प्रखंड स्तर पर कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जानकारियां दी जा रही हैं. इस क्रम में वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतगावां के नतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यह अभियान BDO वैद्यनाथ उरांव द्वारा प्रखंड के ग्राम पंचायत कटैया और शिवपुर में चलाया गया.
अफवाहों पर ध्यान नहीं दें
BDO ने माइक से ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने की अपील की. कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसे लेने के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलती है. इसलिए कोविड वैक्सीन से जुडे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अपनी बारी आने पर टीका जरूर लें. जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है वे दूसरा डोज समयानुसार जरूर लें.
कहा कि जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है. टीका लेनेवाले अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के साथ नजदीकी टीकाकरण सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका ले सकते हैं. सेंटर पर चिकित्सकों की निगरानी में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. इसलिए वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लेकर कोरोना को मात देने में सहयोग करें.
Leave a Comment