Search

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर फर्स्ट क्राई स्टोर को प्रशासन ने किया सील

Ranchi : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला प्रशासन लगातर मास्क चेकिंग अभियान और कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर अभियान चला रहा है. सोमवार को इसके तहत कांके के फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को कोविड 19 का उल्लंघन करने पर सील किया गया. गाइडलाइन के अनुसार 27 मई तक कपड़ों की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है, पर सोमवार को स्टोर संचालक दुकान खोलकर ग्राहकों को कपड़ों की बिक्री कर रहे थे. झारखंड वित्त सेवा के परिक्ष्यमान पदाधिकारी नवीन कुमार साहू द्वारा लगातार स्टोर पर नजर रखी जा रही थी. इससे पहले भी जांच के क्रम में फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को वार्निंग दी जा चुकी थी.

लोगों को घूम-घूम कर कर रहे जागरूक

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अभियान का दौरान लोगों को कोविड से बचाव के लिए जागरूक करते है. ये लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का सही इस्तेमाल और सैनिटाइजर का समय-समय पर उपयोग करने के लिए अपील कर रहे है. इसके साथ ही ये अधिकारी उल्लंघन करने वालों पर कारवाई भी कर रहे हैं.

किस क्षेत्र में नियुक्त हैं कौन दंडाधिकारी

  1. लालपुर थाना - सागर प्रताप सिंह, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी वन
  2. सदर थाना- निशांत अंजुम, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
  3. डेली मार्केट थाना - कोमल कुमारी, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
  4. हिन्दपीढ़ी थाना- आकाश कुमार, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
  5. बरियातू थाना - हरिनारायण भगत, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
  6. लोअर बाजार थाना - संजीत घोष, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
  7. चुटिया थाना- रूपम महतो परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
  8. डोरंडा थाना धीरज कुमार- परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
  9. नामकुम थाना - अतुल कुमार, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
  10. तुपुदाना ओपी - कृति वर्धन, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
  11. धुर्वा थाना - राहुल कुजुर, साउथ सर्किल
  12. जगरनाथपुर थाना - मनीष कुमार, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
  13. अरगोड़ा थाना - आरबी सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल शहरी
  14. सुखदेव नगर थाना- सबिता सिंह परिक्ष्यमान उप समाहर्ता
  15. पंडरा ओपी - वीर सिंह होरो, वेस्ट सर्किल
  16. गोंडा थाना- नवीन प्रसाद साहू, परिक्ष्यमान कर सेवा पदाधिकारी
  17. कांके थाना- राज कृष्ण, साउथ सर्किल
  18. कोतवाली थाना- संजीव कु. सिन्हा, साउथ सर्किल
[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp