Ranchi: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन (JPA) के अध्यक्ष अजय राय एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे मनचलों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजधानी में शर्मनाक एवं घृणित कार्य तेजी से बढ़ रहा है, रांची में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी छात्राएं पढ़ाई करने आती है. अपराधकर्मियों का पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है.
उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. अपने बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी अभिभावक चिंतित एवं परेशान हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस उन सभी क्षेत्रों को चिन्हित कर सभी क्षेत्रों में पुलिस की गश्त तेज करते हुए छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें. तथा राजधानी में ऐसी हरकत करने वालो को अति शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें – सुबह-सुबह जेल से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, पिता-ससुर रिसीव करने पहुंचे