Palamu : जिले के उंटारी रोड प्रखंड के करकट्टा ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भरदुल पासवान ने प्रखंड प्रशासन से विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. जिसके कारण लोगों को इस ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे खासकर आम राहगीर, मजदूर, ई रिक्शा चालक और यात्री ज्यादा परेशान है. स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है तो लोगों की परेशानी दूर हो सकेगी. लोग अलाव तापकर राहत महसूस कर सकेंगे. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने लेटरल एंट्री, निजीकरण, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर मोदी सरकार को घेरा, कहा, जनता ने संविधान बदलने का सपना तोड़ा
Leave a Reply