Search

प्रशासन सख्त : चेक नाकों पर जिला में प्रवेश करने वालों की कोविड जांच की जा रही है

Jamshedpur : जिला में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन शहर में प्रवेश करने के रास्तों पर बनाए गए चेक नाकों पर कोविड जांच कर रहा है. वहीं जमशेदपुर में भी इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार मास्क चेकिंग और घर-घर कोविड जांच अभियान चलाया रहा है. जिला में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोविड जांच करने के लिए प्रशासन ने बॉर्डर एरिया में कोविड जांच के लिए 14 चेक नाका बनाए हैं. हल्दीपोखर तिरिंग चेकपोस्ट, हाता चेकपोस्ट, कटिंग चौक चेकपोस्ट, केसरपुर चेकपोस्ट, गुड़ाबांदा पिकेट चेकपोस्ट, बेन्द सड़क चेकपोस्ट, कलियाडीयो चेकपोस्ट, बड़सोल चेकपोस्ट, पारडीह चेकपोस्ट, मानगो बस स्टैंड, दोमुहानी चेकपोस्ट, आदित्यपुर ब्रिज चेकपोस्ट, कदमा टोल ब्रिज चेकपोस्ट और रेलवे स्टेशन पर तीन चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

दोमुहानी ब्रिज के पास बस यात्रियों की हुई जांच

[caption id="attachment_218898" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/ADM-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> रेलवे स्टेशन पर जांच करते ए़डीएम नंद किशोर लाल.[/caption] लगातार न्यूज को यह शिकायत मिल रही थी कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए चेकपोस्ट पर लोगों की नियमित जांच नहीं हो रही है. लगातार न्यूज की टीम ने चेकपोस्ट की रियलिटी जांच के दौरान पाया कि चेकपोस्ट पर सभी प्राइवेट वाहनों की जांच नहीं की जा रही है. जबकि शाम चार बजे दोमुहानी ब्रिज के पास बने चेकनाका पर शहर में प्रवेश करने वाली बसों को रोक कर सभी यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है. उनका पूरा ब्योरा भी संग्रह किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के चेकपोस्ट का एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नंद किशोर लाल ने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन शहर में प्रवेश करने वालों की कोविड जांच करवा रहा है. इससे पता चलेगा कि शहर में प्रवेश करने वालों में कोविड संक्रमितों का प्रतिशत कितना है. नियमित रूप से मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp