Search

बालू की क‍िल्‍ल्‍त को लेकर ठोक कदम उठाए प्रशासन : प्रेम प्रकाश ठाकुर

Palamu : पलामू के बीससूत्री सदस्य प्रेम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि बालू नहीं मिलने से बेरोजगारी चरम पर है. पलामू में सभी तरह के कंस्‍ट्रक्शन कार्य बंद हैं, चाहे वह आवास योजना हो, 15वीं वित्त का योजना हो, चाहे बड़े-बड़े पुल-पुलिया सड़क निर्माण हो. मजदूरी करने वाले को काम नहीं मिल रहा है. मजदूर बेरोजगार बैठा है. मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. यह चिंता की बात है. उन्होंने पलामू के जनप्रतिनिधियों और डीसी से बालू की क‍िल्‍लत को लेकर कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पलामू में बालू का टेंडर गांव स्तर पर हो, ताकि बालू उचित दर पर पंचायत में उपलब्ध हो सके. इसे भी पढ़ें :  रांची">https://lagatar.in/looting-in-ranchis-ring-road-truck-driver-shot-dead-by-criminals/">रांची

के रिंग रोड में लूटपाट, ट्रक चालक को अपराधियों ने मारी गोली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp