Ramgarh : रामगढ़ जिले में सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम 24 दिसंबर तक चलेगा. इसी क्रम में मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ रीना कुजूर, सीओ रवि रमेश व जनप्रतिनिधियों दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में आम लोगों से विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित आवेदन लिये गए. जिनका निराकरण विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी व समन्वय से सुशासन को सुदृढ़ करना तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. शिविर में आधार कार्ड बनाने व आधार से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए विशेष आधार काउंटर की व्यवस्था की गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment