Ranchi: इन दिनों प्रशासनिक सख्ती के चलते शहर के मेन रोड इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर है. अवैध रूप से सड़क किनारे ठेला लगाकर चाय, घुंटी और अन्य खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
इसी क्रम में शुक्रवार को कई ठेले जब्त किए गए और संबंधित सामानों को थाने ले जाया गया. प्रशासन का कहना है कि यह कदम आम लोगों की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है.
वहीं, कार्रवाई से स्थानीय ठेला संचालकों में हड़कंप मच गया है. गुरुवार को भी मेनरोड से चार पहिया वाहन को जब्त कर थाना ले गया था. अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कार्रवाई होती रहेगी.
इसे भी पढ़ें – मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा 18 दिनों की NIA रिमांड पर, आज से शुरू होगी पूछताछ