Search

मीट दुकानदारों पर चला प्रशासन का डंडा

Deoghar : सदर अनुमंडल क्षेत्र में संचालित खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने वाले मीट दुकानदारों पर एसडीएम दिनेश यादव ने ताबड़तोड़ छापेमारी की तथा दोषी पाए गए दुकानदारों से दो-दो हजार रुपए जुर्माने वसूले. जिन दुकानदारों से जुर्माने वसूले गए वे बिना लाइसेंस लिए खुले व गंदे जगहों में मीट बेच रहा था.

नियम का पालन नहीं करने पर आगे सख्त कार्रवाई की चेतावनी

एसडीएम ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन कर मीट बेचने के लिए कई बार निर्देश जारी किए गए, लेकिन इक्का-दुक्का दुकानदारों ने ही पालन किया. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ दो-दो हजार रुपए जुर्माने वसूले गए हैं. आगे नियम का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं छापेमारी और जुर्माने लगाने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. उम्मीद की जा रही है कि अब मीट दुकानदार खाद्य सुरक्षा अधिनियम का पालन करेंगे. यह भी पढ़ें : इनमोसा">https://lagatar.in/reconstitution-of-inmosa-dhori-area-committee/">इनमोसा

ढ़ोरी एरिया कमेटी का पुनर्गठन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp