Ranchi : रांची जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा 2025 को देखते हुए सभी पूजा समितियों से अपील की है कि पंडालों में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित हो. प्रशासन ने कहा है कि पंडाल बनाने और अस्थायी विद्युतीकरण (Temporary Electrification) करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें-
1. बिजली के तारों से दूरी – पंडाल 33 केवीए और 11 केवीए जैसे हाई वोल्टेज तारों से सुरक्षित दूरी पर बनें. पंडाल के ऊपर या पास में खुले बिजली के तार नहीं होने चाहिए.
2. अनुमति जरूरी – झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) से अनुमति और लोड की स्वीकृति मिलने के बाद ही बिजली का काम शुरू करें.
3. सुरक्षा व्यवस्था – हर पंडाल में कम से कम दो अर्थिंग होनी चाहिए. बिजली का पैनल ऐसी जगह लगे जहां भीड़ न हो और बिजलीकर्मी आसानी से पहुंच सकें.
4. जेनरेटर का इस्तेमाल – जेनरेटर नियम के अनुसार लगाएं और उसमें भी सही तरह से अर्थिंग करें.
उपकरण और वायरिंग
- सिर्फ ISI मार्क वाले उपकरण और तार का उपयोग करें.
- तारों और केबल का साइज लोड के हिसाब से रखें, छोटे या कटे-फटे तार कभी न लगाएं.
- तारों को इन्सुलेटिंग टेप से अच्छे से ढकें.
- थ्री पिन प्लग और सॉकेट ही प्रयोग करें.
सुरक्षा सामग्री रखें
पैनल कक्ष में रबर मैट, फायर एक्सटिंग्विशर, सूखी बालू से भरी बाल्टी, शॉक ट्रीटमेंट चार्ट, चेतावनी बोर्ड और रबर ग्लव्स जरूर रखें.
सड़क पार करने वाले तार – रोड क्रॉसिंग के समय तारों को पर्याप्त ऊंचाई पर रखें या फिर भूमिगत केबल से जोड़े, ताकि वाहनों को कोई परेशानी न हो.
Leave a Comment