Search

लातेहार: बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना प्रशासन की प्राथमिकता - डीसी

Latehar: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएमएफटी के तहत अनुबंध के आधार पर सदर अस्पताल, लातेहार में चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जिला चयन समिति (स्वास्थ्य) की बैठक की गई. बैठक में डीसी ने कहा कि जिला वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. बैठक में आवेदन समर्पित करनें वाले दो चिकित्सा पदाधिकारी एवं तीन विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की कार्य व शैक्षणिक योग्यता पर विमर्श किया गया. विभागीय दिशा निर्देश एंव दर पर विचार विमर्श कर अनुबंध के आधार पर चिकित्सा पदाधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई. समिति के द्वारा एक सर्जन, एक रेडिओलोजिस्ट, एक फोरेसिक एक्स्पर्ट और दो एमबीबीएस मेडिकल आफिसर की सेवायें ली जायेगी. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनिधि डा सीमा रानी प्रसाद समेत स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-gets-bail-from-delhi-court-eds-demand-rejected/">दिल्ली

की अदालत से केजरीवाल को मिली जमानत, ईडी की डिमांड खारिज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp