Search

अगले आदेश तक SNMMCH का प्रशासनिक नियंत्रण धनबाद प्रशासन के अधीन

Dhanbad: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) का प्रशासनिक नियंत्रण अगले आदेश तक जिला प्रशासन धनबाद के अधीन रहेगा.  इस संबंध में धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के आदेश के आलोक में SNMMCH का प्रशासनिक नियंत्रण जिला प्रशासन धनबाद के अधीन रहेगा. जिससे कोविड के संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं चिकित्सा कार्य को प्रभावी तरीके से कराने मदद मिल सके.

उन्होंने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार अगले आदेश तक के लिए इसके प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी रहेंगे. वे SNMMCH के प्राचार्य एवं अधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर व्यवस्था एवं कार्य योजना तैयार करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि SNMMCH के प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी को हर तरह के आवश्यक लॉजिस्टिक एवं मेडिकल सपोर्ट एवं मानव बल इत्यादि उपलब्ध कराएंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी SNMMCH में कार्यरत माइक्रोबायोलॉजी यूनिट, जिसमें कोविड-19 का आरटी-पीसीआर टेस्ट होता है, के कार्यों की भी सघन निगरानी करेंगे. ताकि समय पर लोगों का टेस्ट रिजल्ट प्राप्त हो सके.

Follow us on WhatsApp