Search

जामताड़ा में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी

Jamtara : जैक बोर्ड की मैट्रिक औेर इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैट्रिक परीक्षा में जिले भर में 7541 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटर में कुल 4576 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. विज्ञान के 1056, कला के 3465 व वाणिज्य के 55 परीक्षार्थी हैं. इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) के लिए जिले में 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा महाविद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, इंटर महिला महाविद्यालय, डीएन उच्च विद्यालय, संत जोसेफ स्कूल जामताड़ा एवं एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, जामताड़ा शामिल है. वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए जिले में 28 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा महाविद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, इंटर महिला महाविद्यालय, डीएन उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, मिहिजाम, राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय मिहिजाम शामिल है. नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत 03 केंद्र राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पबिया हैं. करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत 05 परीक्षा केंद्र, रागुरागु प्लस टू विद्यालय, झुमका देवी मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिंडारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय काला झरिया एवं सरस्वती विद्या मंदिर, विद्यासागर शामिल है. फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत 04 परीक्षा केंद्र, राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय, मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर एवं संताल उच्च विद्यालय कैराबनी, नाला प्रखंड अंतर्गत 03 परीक्षा केंद्र, राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं नाला इंटर कॉलेज  और कुंडहित प्रखंड अंतर्गत भी 03 परीक्षा केंद्र, सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुंडहित एवं मध्य विद्यालय कुंडहित शामिल हैं.

                   क्या कहते हैं डीइओ

[caption id="attachment_271518" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/deo-abhay-300x138.jpeg"

alt="" width="300" height="138" /> डीईओ अभय शंकर[/caption] जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने कहा कि मैट्रिक, इंटर परीक्षा की सारी तैयारी हो चुकी है. सभी केंद्राधीक्षकों को विद्यालय विकास मद से सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. खराब सीसीटीवी को भी दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है.

 डीसी, एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश

कदाचार मुक्त परीक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज एवं एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. कोषागार पदाधिकारी को ओएमआर शीट, प्रश्न पत्रों के गोपनीय पैकेट्स को वज्रगृह में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रखंड के उड़नदस्ता दल तथा राष्ट्रीयकृत बैंक के शाखा प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर सुरक्षित रखवाने एवं आवश्यकता के अनुसार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति के लिए एसडीओ संजय पांडेय को निर्देश दिया है. मैट्रिक परीक्षा के लिए 28 व इंटर के लिए 9 परीक्षा केंद्रों के लिए उड़नदस्ता में पदाधिकारी के साथ 1-4 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्त की गई है.

  प्रत्येक टर्म के लिए 01:30 ( डेढ़ घंटे ) का समय

वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रत्येक टर्म के लिए 01:30 (डेढ़ घंटे) का समय तयकिया गया है. प्रथम सावधिक परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से तथा द्वितीय सावधिक परीक्षा सादी उत्तर पुस्तिका के माध्यम से ली जाएगी. परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के आस पास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेंगे तथा संबंधित केंद्र पर सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए आवश्यक प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-ghatwar-adivasi-mahasabha-performed-semi-naked/">सिंदरी

: घटवार आदिवासी महासभा ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp