Search

सीयूजे में आईटीईपी कार्यक्रमों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए चार वर्षीय एकीकृत बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड (ITEP) कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. 

 

नामांकन प्रक्रिया 26 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से संचालित होगी. इस वर्ष कुल 100 सीटें निर्धारित की गई हैं जिनमें 50 सीटें बीए-बीएड और 50 सीटें बीएससी-बीएड कार्यक्रम के लिए आरक्षित हैं.

 

नामांकन केवल ITEP-NCET 2025 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. बीए-बीएड हेतु 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं जबकि बीएससी-बीएड में प्रवेश के लिए विज्ञान संकाय से 12वीं में 50% अंक अनिवार्य हैं. आरक्षित वर्गों – SC/ST/OBC (NCL)/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी.

 

पंजीकरण शुल्क

  • सामान्य/OBC/EWS वर्ग: ₹800/-
  • SC/ST वर्ग: ₹400/-
  • दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थी: ₹200/- 

 

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी

  • 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका
  • जन्मतिथि प्रमाणपत्र
  • ITEP-NCET 2025 का एडमिट कार्ड एवं स्कोर कार्ड
  • जाति/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

पंजीकरण और विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cuj.ac.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9304953735 (प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक) और ईमेल - admissionhelpdesk@cuj.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp