Search

CUJ में PG कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ), रांची में 2025-26 सत्र के लिए 13 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में कुल 460 सीटों पर एडमिशन होना है. रजिस्ट्रेशन 20 मई से शुरू होकर 10 जून 2025 तक चलेगा. जो भी स्टूडेंट CUET (PG)-2025 की परीक्षा में शामिल हुए हैं और जिनके पास वैध स्कोर है, वो अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन CUJ की वेबसाइट www.cuj.ac.in">http://www.cuj.ac.in">www.cuj.ac.in

पर जाकर करना होगा.
कोर्स और सीट डिटेल्स इस तरह हैं
M.Sc. जियोइनफॉर्मेटिक्स – 30 सीट सांख्यिकी (स्टैटिस्टिक्स) – 30 सीट भू विज्ञान (जियोलॉजी) – 30 सीट रसायन शास्त्र – 30 सीट M.A. अंग्रेजी – 40 सीट लोक प्रशासन (Public Administration) – 40 सीट राजनीतिक विज्ञान – 40 सीट तिब्बती भाषा – 30 सीट M.P.A. थिएटर आर्ट – 20 सीट हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक – 20 सीट अन्य कोर्स MBA – 40 सीट B.Ed. – 40 सीट M.Com – 30 सीट रजिस्ट्रेशन फीस इस तरह है जनरल / ओबीसी / EWS – 800 SC / ST – 400 दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाएं – 200 (ये फीस नॉन-रिफंडेबल है और एक स्टूडेंट तीन कोर्स तक चुन सकता है.) अगर कोई कन्फ्यूजन हो तो फोन नंबर : 9304953725 / 9304953735 (टाइम: सुबह 11 से शाम 4:30 तक) पर कॉल करके पता कर सकते हैं. ईमेल: admissionhelpdesk@cuj.ac.in

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp