Search

केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया स्थगित

Ranchi : कोविड-19 महामारी के चलते स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र 2021–2022 के विद्यार्थियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने देशभर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रक्रिया को फिलहाल के लिए टाल दिया है. केवी क्लास 1 एडमिशन लिस्ट 2021 कल यानि 23 अप्रैल को जारी होनी थी,  मगर केवीएस ने अपनी ऑफिशियल साइट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि Covid 19 के प्रसार को देखते हुए कक्षा 1 की प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

केंद्रीय विद्यालय द्वारा कक्षा 1 में दाखिले लिए एडमिशन लिस्ट जारी किये जाने की नई तारीख और आगे के चरणों के लिए कार्यक्रम को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, संगठन ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चे या वार्ड के दाखिले से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए केवीएस एडमिशन पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहने की अपील की गयी है. केवीएस द्वारा की गयी आधिकारिक सूचना के अनुसार, तारीख की सूचना के लिए कृपया वेबसाइट पर चेक करते रहें.

दूसरी सूची 30 अप्रैल को और तीसरी 5 मई को होनी थी जारी

केवीएस के कक्षा 1 की दाखिला प्रक्रिया के लिए चयनित विद्यार्थियों की पहली  सूची 23 अप्रैल दूसरी 30 अप्रैल और तीसरी सूची 5 मई को जारी की जानी थी, मगर इन सभी प्रक्रिया को फिलहाल  के लिए टाल दिया गया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp