Search

आरयू के रेडियो खांची में रेडियो जॉकी सहित चार सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन शुरू

Ranchi : रांची विश्‍वविद्यालय के कम्‍युनिटी रेडियो, रेडियो खांची 90.4 एफएम में चार सर्टिफिकेट कोर्स की पढाई प्रारंभ होने जा रही है. छह महीने की अवधि के इन एड ऑन सर्टिफिकेट कोर्स में रेडियो जॉकी, साउंड प्रॉड्यूसर, कॉपी राइटर तथा रेडियो मैनेजर की पढाई शामिल है.

रेडियो खांची 90.4 एफएम के निदेशक डॉ बसंत कुमार झा ने कहा कि इन कोर्सेस में नामांकन प्रारंभ है और जुलाई 2025 से इन चारों पाठ्यक्रमों का सत्र प्रारंभ हो रहा है.

प्रत्‍येक कोर्स की फी रू. 20000/- (एसटी/एससी के लिए रू.19000) है. इन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए छात्र रांची विश्‍वविद्यालय के मोरहाबादी परिसर स्थित बेसिक साईंस कैंपस में रेडियो खांची से या आरयू के स्‍कूल ऑफ मास कम्‍यूनिकेशन विभाग में संपर्क कर सकते हैं.

विशेष जानकारी के लिए फोन नंबर 9472786904 पर संपर्क किया जा सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp