Search

सीयूजे में स्नातक पाठ्यक्रमों की खाली सीटों पर नामांकन 25 से 31 तक

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की है.

Uploaded Image

 

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पहले चरण में कुल 19 पाठ्यक्रमों में नामांकन हुआ था, जिनमें से आठ पाठ्यक्रमों की सभी सीटें भर चुकी हैं. हालांकि, बाकी 11 पाठ्यक्रमों में अभी भी 112 सीटें खाली हैं. इन रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 25 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगी.

 

किन पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं?

बी.एससी (चार वर्षीय)– भूगोल, पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी और गणित
बी.ए (चार वर्षीय)– जन संचार (मास कम्युनिकेशन), हिंदी, कोरियन भाषा, चीनी भाषा, मानव विज्ञान (एंथ्रोपॉलजी) और अर्थशास्त्र
बी.टेक (चार वर्षीय)– मेटेलर्जिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग

 

जन संचार विषय के लिए विशेष निर्देश

 

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जन संचार विषय में नामांकन के लिए सीयूईटी पोर्टल पर मास मीडिया/मास कम्युनिकेशन (318) या (OR) जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (501) में से किसी एक के आधार पर आवेदन किया जा सकता है.

 

कौन कर सकते हैं आवेदन?

  • वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने सीयूईटी (यूजी)-2025 परीक्षा दी है.
  • जिनके पास वैध स्कोर है और वे संबंधित विषय की पात्रता शर्तें पूरी करते हैं.
  • प्रथम चरण में आवेदन करने के बावजूद जिनको प्रवेश नहीं मिला, वे भी गूगल फॉर्म भरकर इस चरण में भाग ले सकते हैं. उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा.

नामांकन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – ₹800
एससी/एसटी – ₹400
दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार – ₹200
यह शुल्क गैर-वापसी योग्य है और अधिकतम तीन कार्यक्रमों के लिए मान्य होगा.

 

प्रवेश प्रक्रिया की अहम तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण– 25 से 31 अगस्त 2025
पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची जारी – 3 सितंबर 2025
दस्तावेज़ सत्यापन – 8 सितंबर 2025
सीट आवंटन व शुल्क जमा – 10 सितंबर 2025

कहां करें आवेदन?

आवेदन केवल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट [www.cuj.ac.in](http://www.cuj.ac.in) पर ही किया जा सकेगा.

हेल्पलाइन

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9304953725 और 9304953735 (सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक) और ईमेल [admissionhelpdesk@cuj.ac.in](mailto:admissionhelpdesk@cuj.ac.in) भी जारी किया गया है.

 

नामांकन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. जीपी सिंह ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर ऑनलाइन आवेदन करें और किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन से संपर्क करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp