- व्यंजन बनाने की विधि सोशल मीडिया पर डालें
Ranchi : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंडी व्यंजनों का इंपैक्ट ग्लोबल हो इसके लिए व्यंजनों के बनाने की विधि सोशल मीडिया पर डालें ताकि पूरे भारतवर्ष सहित विदेशों में लोग इसे अपनायें. 100 से भी ज्यादा झारखंडी व्यंजन हैं जिसे बनाने में ग्रामीण महिलाओं की बड़ी भूमिका है.
सोशल मीडिया के माध्यम से इसका ग्लोबल इफेक्ट्स होगा. वे गुरुवार को 8वें राष्ट्रीय पोषण माह शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का कल राज्यस्तरीय शुभारंभ किया है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. यह स्वास्थ्य जांच अभियान राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम माता बहनों पर फोकस है. जांच के बाद उन्हें दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी.
शिशु मृत्यु दर और मातृत्व मृत्यु दर के मामले में राष्ट्रीय औसत से बेहतर स्थिति में
राज्य में बेशक डॉक्टर्स की कमी है उसके बाद भी झारखंड राज्य शिशु मृत्यु दर एवं मातृत्व मृत्यु दर के मामले में राष्ट्रीय औसत से बेहतर स्थिति में हैं. जबकि संस्थागत प्रसव के मामले में हम पीछे हैं, जिसमें सुधार करने की जरूरत है.
पोषण माह में सभी जिला के समाज कल्याण पदाधिकारी, स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी और आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. सभी को एक साथ मिल कर 15 दिन काम करना हैं. इस दौरान झारखंड में हर दिन 4000 कैंप लगाए जाएंगे.
अपनी थाली में सभी प्रकार के रंग के सब्जी एवं फलों को शामिल करें
पोषण माह में इस बात पर फोकस रहेगा कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए किन किन खाद्य पदार्थों का उपयोग कम करें और हेल्दी डाइट में क्या क्या लें? उन्होंने चीनी, मैदा और तेल जैसे पदार्थों के सेवन को कम करने की बात कही. अपनी थाली में इसकी मात्रा कम कर सकते हैं तो ये आपके स्वाथ्य के लिए महत्वपूर्ण होगा. अपनी थाली में सभी प्रकार के रंग के सब्जी एवं फलों को शामिल करें.
महिलाओं को समझना होगा की आप किस प्रकार से अपने आहार में पौष्टिक आहार को शामिल कर सकती हैं. आप स्वस्थ रहेंगी तो आपके बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे. झारखंड में ये और भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि यहां कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याएं हैं. इसलिए जन्म के समय से ही माताएं बच्चों को अपना दूध पिलायें तो इससे बचा जा सकता है.
बिना ‘स्वस्थ महिला’के स्वस्थ भारत ,स्वस्थ झारखंड की कल्पना नहीं: मनोज कुमार
समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार ने कहा हमे विकसित झारखंड बनाना है और बिना महिलाओं के बेहतर स्वास्थ के स्वस्थ भारत, स्वस्थ झारखंड की कल्पना नहीं कर सकते हैं. आधी आबादी का स्वास्थ्य बेहतर हो इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड का प्रदर्शन बीते अन्य राष्ट्रीय पोषण माह अभियान में बेहतर प्रदर्शन रहा है. सभी आंगनबाड़ी सेविका ,सहिया दीदी, स्वास्थ्य कर्मचारी का बेहतर प्रदर्शन रहा है .
इस वर्ष 6 बेसिक थीम पर काम करना है
सचिव मनोज कुमार ने कहा कि इस वर्ष 6 बेसिक थीम पर काम करना है. झारखंड में लोग संपूर्ण आहार का सेवन करें इस पर जोर देना है. लोकल फ़ूड को अपने व्यंजन में शामिल करना है. अपनी थाली को हरा भरा करना है. सभी प्रकार के ग्रीन वेजिटेबल को शामिल करना है. पोषण ट्रैकर को अपडेट करते रहना है.
होम विजिट में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी बताना है कि महिलाओं के स्वास्थ्य में उनका योगदान अहम है. इसी कार्यक्रम के दौरान खूंटी और रामगढ़ की 2 सहायिकाओं को 21000-21000 और 10000 की राशि का चेक लोकल फूड व्यंजन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन हेतु दिया गया है. शक्कर और तेल की मात्रा को रोजाना भोजन में कम करने तथा पोषण की पांच सूत्र एवं पहले हजार दिन की पोस्टर विमोचन किया गया.
Leave a Comment