Search

रांची में स्वदेशी अपनाएं आत्मनिर्भर भारत बनाएं अभियान की हुई शुरुआत

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने आज रांची के काली मंदिर चौक से ‘स्वदेशी अपनाए’, आत्मनिर्भर भारत बनाएं” महाअभियान की शुरुआत की.

 

इस दौरान उन्होंने चैंबर पदाधिकारियों और अभियान के राज्य स्तरीय संयोजक राम बांगड़ के साथ काली मंदिर चौक से गांधी चौक, अपर बाजार तक दुकानों का दौरा किया. दुकानों पर ‘हमारी दुकान में स्वदेशी उत्पाद बिकता है’ का स्टिकर लगाया गया और दुकानदारों को स्वदेशी सामान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

 

श्री सेठ ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से हमारे उद्योग और किसान मजबूत होंगे. उन्होंने सभी व्यावसायिक और धार्मिक संगठनों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की.

 

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि व्यापारी वर्ग आत्मनिर्भर भारत अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से झारखंड की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी.

 

 महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारी हमेशा देश की जरूरत के समय आगे आए हैं और अब ‘लोकल फॉर वोकल’ को हर स्तर पर बढ़ाया जाएगा. संयोजक राम बांगड़ ने कहा कि यह अभियान व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए प्रेरणा है.

 

अभियान को गति देने के लिए सभी जिला चैंबर्स ने सहमति जताई है. 30 अगस्त को जमशेदपुर में भी इसकी शुरुआत की जाएगी, जिसमें रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ शामिल होंगे. इस मौके पर चैंबर और कई व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp