NewDelhi : खबर है कि वर्तमान में भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी है. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी और तीसरे स्थान पर कांग्रेस है, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट यही कहती है. ADR के अनुसार वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान सात राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कुल संपत्ति क्रमश: 6,988.57 करोड़ रुपए और 2,129.38 करोड़ रुपए दर्ज की गयी है. राष्ट्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा संपत्ति भाजपा की बताई गयी है. भाजपा 4,847.78 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर है. जो कुल 69.37प्रतिशत है. ADR की रिपोर्ट पर नजर डालें तो इसके बाद बहुजन समाज पार्टी का स्थान रहा है, जिसने 698.33 करोड़ रुपए (9.99 प्रतिशत) की संपत्ति घोषित की है. तीसरे नंबर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) है. जिसने 588.16 करोड़ रुपए (8.42 प्रतिशत) की संपत्ति की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें : न्यूयॉर्क">https://lagatar.in/new-york-times-report-revealed-india-bought-spyware-pegasus-after-defense-deal-with-israel-in-2017/">न्यूयॉर्क
टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा, 2017 में इजरायल के साथ डिफेंस डील के बाद भारत ने खरीदा था स्पाईवेयर पेगासस समाजवादी पार्टी ने 563.47 करोड़ रुपए घोषित की है
44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में से टॉप 10 राजनीतिक दलों ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति का 2,028.715 करोड़ रुपए या 95.27 प्रतिशत की संपत्ति घोषित की है. इनमें सबसे ज्यादा संपत्ति समाजवादी पार्टी ने 563.47 करोड़ रुपए (26.46 प्रतिशत) ,तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 301.47 करोड़ रुपए और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK) ने 267.61 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/sp-leader-azam-khans-son-abdullah-azam-fears-up-police-deployed-in-his-security-can-shoot-at-any-time/">सपा
नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को डर, उनकी सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस कभी भी गोली मार सकती है फिक्स्ड डिपॉजिट में भी भाजपा सबसे आगे
राष्ट्रीय दलों में, भाजपा 3,253.00 करोड़ रुपए और बसपा ने 618.86 करोड़ रुपए FDR के तहत सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित की. साथ ही कांग्रेस ने FDR के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 240.90 करोड़ रुपए की बात कही है. क्षेत्रीय दलों में सपा (434.219 करोड़ रुपए), टीआरएस (256.01 करोड़ रुपए), अन्नाद्रमुक (246.90 करोड़ रुपए), द्रमुक (162.425 करोड़ रुपए), शिवसेना (148.46 करोड़ रुपए) और बीजू जनता दल यानी बीजद (118.425 करोड़ रुपए) FDR के तहत सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित की है. इस क्रम में सात राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों द्वारा समान अवधि के लिए घोषित कुल लायबिलिटी 134.93 करोड़ रुपए रही. राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने कुल देनदारियों को 74.27 करोड़ रुपए, जबकि क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने 60.66 करोड़ रुपए की कुल लायबिलिटी स्वीकार की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment