Search

यूपी चुनाव पर एडीआर की रिपोर्ट, पहले चरण में 25 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

Lucknow :  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन करनेवाले 25 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 12  पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं और छह पर हत्या के मामले हैं. चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूह एडीआर (ADR Report) की रिपोर्ट यही कहती है.  एडीआर के विश्लेषण के अनुसार 615 उम्मीदवारों में से 156 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/godda-mp-nishikant-dubey-to-give-breach-of-privilege-notice-on-rahul-gandhis-controversial-speech-in-lok-sabha-today/">लोकसभा

में राहुल गांधी के विवादास्पद भाषण पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज देंगे विशेषाधिकार हनन का नोटिस

20 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले

121 (20 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं. द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) ने बताया कि उसने राज्य के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों से राजनीतिक दलों के 615 उम्मीदवारों और निर्दलीय उम्मीदवारों के स्व-हलफनामों का विश्लेषण किया. इन सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव होने हैं. एडीआर ने कहा कि कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और उनमें से आठ के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि वे स्कैन नहीं किए गए थे या अधूरे थे. इसे भी पढ़ें :  मोदी">https://lagatar.in/due-to-the-mistakes-of-modi-government-pakistan-china-came-closer-americas-cold-reaction-to-rahuls-statement/">मोदी

सरकार की गलतियों से पाकिस्‍तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया  

सपा सबसे आगे, भाजपा  भी अछूती नहीं

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी  के 28 उम्मीदवारों में से 21 (75 प्रतिशत), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के 29 उम्मीदवारों में से 17 (59 प्रतिशत), भारतीय जनता पार्टी के 57 उम्मीदवारों में से 29 (51 प्रतिशत), कांग्रेस के 58 उम्मीदवारों में से 21 (36 प्रतिशत), बहुजन समाज पार्टी के 56 उम्मीदवारों में से 19 (34 प्रतिशत) और आम आदमी पार्टी के 52 उम्मीदवारों में से आठ (15 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई">https://lagatar.in/australian-media-brought-out-the-truth-of-the-galwan-conflict-38-chinese-soldiers-were-washed-away-in-the-river-during-the-clash/">ऑस्ट्रेलियाई

मीडिया गलवान संघर्ष का सच सामने लाया,  झड़प के दौरान नदी में बह गये थे 38 चीनी सैनिक

12 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले

एडीआर ने कहा कि  सपा के 28 उम्मीदवारों में से 17 (61 प्रतिशत), रालोद के 29 उम्मीदवारों में से 15 (52 प्रतिशत), भाजपा के 57 उम्मीदवारों में से 22 (39 प्रतिशत), कांग्रेस के 58 उम्मीदवारों में से 11 (19 फीसदी), बसपा के 56 उम्मीदवारों में से 16 (29 फीसदी) और आप के 52 उम्मीदवारों में से पांच (10 फीसदी) ने अपने खिलाफ ‘गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं. एडीआर के अनुसार, 12 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किये हैं और उनमें से एक ने बलात्कार (भादंसं की धारा 376) से संबंधित मामला घोषित किया है.

615 प्रत्याशियों में 280 करोड़पति  

पहले फेज के चुनाव में 615 प्रत्याशियों में 280 करोड़पति है. जिसमें से सबसे ज्यादा संख्या भाजपा प्रत्याशियों की है. पहले चरण के उम्मीदवारों में 12% महिला उम्मीदवार हैं. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 39% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 49% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp