https://www.instagram.com/reel/DHm4eC2yfOr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> सिकंदर ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन भारत में 67,293 टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, फिल्म ने पहले दिन की ए़डवांस बुकिंग से 1.92 करोड़ रुपये कमा लिए हैं .और ब्लैक सीट को मिलाकर फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में 2डी हिंदी और आईमैक्स 2डी से 45,778 रुपये जुटाए हैं. फिल्म सिकंदर देशभर में 9110 स्क्रीन पर कब्जा कर लिया है. वहीं, सिकंदर ने महाराष्ट्र से 1.24 करोड़ रुपये, दिल्ली से 1.11 करोड़ रुपये, राजस्थान 51.08 लाख रुपये, जबकिक गुजरात और कर्नाटक से क्रमश 49.94 लाख रुपये और 28.82 लाख रुपये कमा लिए हैं. कुल मिलाकर सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में ब्लैक सीट के साथ 6.15 करोड़ रुपये की कमाई किया हैं
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू, चार दिन बाद होगी रिलीज

Lagatardesk : सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर की रिलीज में अब बस चार दिन बचे हैं. जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो वहीं, फिल्म की ए़डवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है . हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. सिकंदर ने अपनी एडवांस बुकिंग में पहले दिन कितने रुपये की कमाई की है और फिल्म के पहले दिन के लिए कितना कलेक्शन हुआ है आइए जानते हैं.
Leave a Comment