Search

प्रशिक्षण के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों को अग्रिम यात्रा भत्ता कराया जाए उपलब्ध : डीजी ट्रेनिंग

Ranchi : डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता ने प्रशिक्षण के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों को अग्रिम यात्रा भत्ता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीजी ट्रेनिंग ने जिले के एसपी, एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है, कि राज्य के सभी जिलों में कार्यरत आरक्षी से एएसआई में प्रोन्‍नत‍ि के लिए पीटीसी और एसएलसी प्रशिक्षण एक सितंबर से शुरू होने जा रहा है. पुलिस कर्मियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए सभी प्रशिक्षण संस्थानों में पुलिसकर्मियों के यात्रा के लिए अपने-अपने जिले से 5000 रुपया अग्रिम यात्रा भत्ता की स्वीकृति के साथ राशि उनके खाते में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. पुलिसकर्मियों द्वारा अंतिम यात्रा विपत्र उपलब्ध कराने पर इस राशि को सामंजन कर लिया जाए. इसे भी पढ़ें : खनन">https://lagatar.in/mining-lease-case-hearing-on-basant-soren-case-in-ec-know-what-happened-on-monday/">खनन

लीज मामला: EC में बसंत सोरेन केस पर हुई सुनवाई, जानें सोमवार को क्या हुआ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp