चलती कार पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे सवार टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र ने बताया कि जमशेदपुर कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार की अदालत ने गणेश सिंह के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है. पुलिस जल्द ही कोर्ट से जारी इश्तेहार गणेश सिंह के घर पर चिपकाएगी. अगर कोर्ट द्वारा तय समय पर गणेश सिंह कोर्ट में प्रस्तुत नहीं होता तो पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए गणेश सिंह के घर की कुर्की जब्ती करेगी. इसे भी पढें : Kolhan">https://lagatar.in/kolhan-university-employees-federation-met-the-chief-minister-informed-about-the-demands/">Kolhan
University : कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री से मिला, मांगों से कराया अवगत
ये है मामला
बता दें कि 3 अक्टूबर 2022 को टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के पास रंजीत सरदार की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजा घूमने निकला था. बाइक से आए अपराधियों ने रंजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी बेटी तरणजीत के बयान पर टेल्को थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. इसमें गणेश सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-prakash-parv-of-guru-hargobind-ji-stree-satsang-sabha-provided-financial-support-for-baba-buddha-ji-niwas/">Jamshedpur: गुरु हरगोविंद जी के प्रकाश पर्व पर स्त्री सत्संग सभा ने बाबा बुड्डा जी निवास के लिए किया आर्थिक सहयोग wpse_comments_template
Leave a Comment