Search

नगड़ी CO संतोष कुमार शुक्ला की सलाह! होली में शराब कम पीजिये

Vinit Upadhyay Ranchi: राची के नगड़ी अंचल में पदस्थापित सीओ ने लोगों को सलाह दी है कि होली में शराब कम पीये. उनकी सलाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीओ साहब कहते दिख रहे हैं कि होली में शराब थोड़ी कम पीजिए, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-first-match-of-the-knock-out-cricket-competition-played-between-market-warriors-and-red-wing/">किरीबुरु

: मार्केट वारियर्स और रेड विंग के बीच खेला गया नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच

वायरल वीडियो शांति समिति के बैठक का बताया जा रहा

बताया जा रहा है कि यह वीडियो नगड़ी थाने में पिछले दिनों हुई शांति समिति के बैठक की है. इस बैठक में थाना प्रभारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. बैठक में सीओ साहब को लोगों को यह समझाना था कि होली में हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन नज़र रखेगी. जिसके लिए लोग शराब का सेवन ना करते हुए सौहार्द पूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनायें, लेकिन बातों ही बातों में सीओ साहब ने यह कह दिया कि होली में थोड़ा कम शराब पीना है. ताकि दुर्घटना कम हो. इसे भी पढ़ें - फिल्म">https://lagatar.in/mp-badruddin-ajmal-came-out-in-protest-against-the-film-kashmir-files-warned-the-center-and-assam-government-asked-to-ban/">फिल्म

कश्मीर फाइल्स के विरोध में उतरे सांसद बदरुद्दीन अजमल, केंद्र और असम सरकार को चेताया, बैन करने को कहा

सीओ ने कहा लोगों को समझा रहे थे 

इस वायरल वीडियो के बारे लगातार डॉट इन ने जब नगड़ी सीओ संतोष कुमार शुक्ला से बातचीत की. तो उन्होंने कहा कि वो लोगों से शराब कम पीने का आग्रह कर रहे थे, ताकि होली में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होली में ज़्यादा शराब पीकर अगर किसी ने हंगामा किया तो उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - कच्चे">https://lagatar.in/crude-oil-prices-fall-sharply-crude-oil-reaches-below-100-per-barrel/">कच्चे

तेल के दाम में भारी गिरावट, 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंचा क्रूड ऑयल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp