Search

होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के लिए एडवाइजरी जारी, अगर यह लक्षण दिखायी दें, तो लें निम्न दवा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने जारी किया एडवाइजरी, रजिस्टर्ड डॉक्टरों की सलाह पर दवा लेने का निर्देश

Ranchi : राज्य में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में लगातार">http://lagatar.in">लगातार

इजाफा हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग मरीजों के लिए कई संभव उपाय में लगा है. सोमवार को सभी निजी अस्पतालों को अपने कुल क्षमता क 50 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने का निर्देश दिया गया था. वहीं मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है. यह एडवाइजरी तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण और राज्य में मेडिकल सुविधाओं के अभाव को देख जारी हुआ है. जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई संक्रमित नीचे दिये गये लक्षण महसूस करते हैं या उन्हें किसी तरह की शिकायत हो, तो वे रजिस्टर्ड डॉक्टरों की सलाह पर नीचे दिये गये दवा को ले सकते हैं.

निम्न लक्षण पर डॉक्टर से किया जा सकता संपर्क

बुखार, खांसी, बदन में दर्द, थकावट, सूंघने की शक्ति खत्म, स्वाद की शक्ति खत्म, सांस लेने में कठिनाई, दस्त/पेट की तकलीफ आदि.

रजिस्टर्ड डॉक्टरों की सलाह पर निम्न दवा ले सकते हैं संक्रमित

• Doxycycline 100 mg -  एक-एक गोली दिन में दो बार खाने के बाद पांच दिन तक.

• Ivermectin 12 mg - एक गोली रात में एक बार खाने के दो घंटे बाद तीन रात तक.

• Paracetamol 500 mg - एक गोली बुखार होने पर

• Vitamin C Tab/Celin 500 - एक गोली दिन में एक बार एक महीने.

• Zinc Tab (50 mg)/ Asazinc/ZINCOVIT/Zirconia - एक गोली दिन में एक बार एक महीने.

• Vit. D 2500 IU - एक गोली दिन में एक बार दस दिन तक.

• Montelucast and Levocetrizine - एक गोली रात में एक बार दस दिन तक.

• Pantoprazole 40 mg - एक गोली दिन में एक बार.

• Metronidazole/Metrogly 400 mg - दस्त होने पर एक-एक गोली दिन में तीन बार पांच दिन तक.

• N- Acetyl Cysteine 600 mg - एक गोली रात में एक बार अधिक खांसी होने पर.

इसके अलावा संक्रमित मरीज घर पर घरेलू उपाय भी कर सकते हैं.

• दिन में पांच बार गुनगुना पानी में नमक डालकर अथवा Betadine से गारगल करें.

• हल्दी वाले दूध का सेवन करें.

गाइडलाइन भी इस बात का भी जिक्र है कि लक्षण दिखने पर परिवार के हर सदस्य का COVID - 19 टेस्ट अवश्य करायें साथ ही कोविड को लेकर सरकार के दिये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.

Follow us on WhatsApp