एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव : कार्यकारिणी के लिए 41 प्रत्याशी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर कड़ा मुकाबला

Vinit Abha Upadhyay Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है, जो 23 जनवरी को होने वाला है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी समेत अन्य पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नाम फाइनल हो गया है. साथ ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गयी है. चुनावी दंगल में इस बार अध्यक्ष पद के लिए ऋतू कुमार के अलावा ए के चतुर्वेदी, अंजनी कुमार वर्मा,जय प्रकाश झा, महेश कुमार सिन्हा और महेश तिवारी जोर आजमाइश करते दिखेंगे. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व में कोषाध्यक्ष रहे धीरज कुमार, नवीन कुमार सिंह, अवनिश रंजन मिश्रा, अमरेश कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव ठाकुर और उमेश कुमार चौबे के बीच कड़ा मुकाबला होगा. महासचिव पद के लिए नवीन कुमार, रबिंद्र नाथ, अमित सिन्हा, विनोद सिंह और राकेश कुमार के बीच मुकाबला होगा. इसके अलावा संयुक्त सचिव पद के लिए पांच और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कोषाध्यक्ष और सहायक कोषाध्यक्ष के पद के लिए 11 उम्मीदवार खड़े हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार कार्यकारिणी सदस्य के पद पर हैं. इस पद पर कुल 41 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें किएडवोकेट एसोसिएशन चुनाव 23 जनवरी को है. हाईकोर्ट के करीब 2000 वकील मतदान नयी कमिटी के लिए मतदान करेंगे.
Leave a Comment