Ranchi: गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पहला वोट डालकर मतदान की शुरुआत की. अध्यक्ष पद के लिए इस बार ऋतू कुमार के अलावा एके चतुर्वेदी, अंजनी कुमार वर्मा,जय प्रकाश झा, महेश कुमार सिन्हा और महेश तिवारी चुनावी दंगल में जोर आजमाइश करते दिखें. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व में कोषाध्यक्ष रहे धीरज कुमार, नवीन कुमार सिंह, अवनिश रंजन मिश्रा, अमरेश कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव ठाकुर और उमेश कुमार चौबे के बीच मुकाबला हुआ. महासचिव पद के लिए नवीन कुमार, रबिन्द्र नाथ, अमित सिन्हा, विनोद सिंह और राकेश कुमार के बीच मुकाबला हुआ. इसके अलावा संयुक्त सचिव पद के लिए 5 और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. कोषाध्यक्ष और सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार कार्यकारिणी सदस्य के पद पर हैं. इस पद पर कुल 41 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है. इस बार कुल 1415 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. इसे भी पढ़ें – मोकामा">https://lagatar.in/gang-war-in-mokama-heavy-firing-between-anant-singhs-supporters-and-sonu-monu-gang/">मोकामा
में गैंगवार : अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच जमकर फायरिंग, बाल बाल बचे पूर्व विधायक हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव: 78 उम्मीदवारों की किस्मत कैद, महाधिवक्ता ने डाला पहला वोट, अब शुरू होगी गिनती

Leave a Comment