Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में इस वर्ष नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. इस बीच हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि जज की नियुक्ति के लिए भेजे जाने वाले नामों में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के नाम की भी सिफारिश की जाये.
बता दें कि हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 25 है. पिछले वर्ष जस्टिस रत्नाकर भेंगरा और जस्टिस सुभाष चंद के रिटायर होने के बाद 18 न्यायाधीश ही कार्यरत हैं. वहीं इस वर्ष एक और न्यायाधीश जस्टिस डॉ एस एन पाठक सेवानिवृत हो जायेंगे. इसके बाद सीटिंग जजों की संख्या घटकर 17 हो जायेगी. जिसका असर लंबित मामलों की सुनवाई पर पड़ेगा.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष झारखंड हाईकोर्ट में नये जजों की नियुक्ति की जायेगी.